सारंगढ :- शहर में इन दिनों कई प्रवासी मानसिक विक्षित आये दिन देखने को मिल जाएगा। लेकिन इनका कोई देख भाल करने वाला नही है कोई समाजिक कार्यकर्ता न ही शासन प्रशासन इनके ऊपर किसी तरह की देख भाल करती है। इन विक्षित लोगो को अगर कोई संस्था या शासन प्रशासन देख रेख करती तो उनका स्वास्थ्य में सुधार हो पाता। कईयों की तो भूख प्यास के कारण मृत्यु हो जाती है। आज वार्ड क्रमांक 10 के दैनिक सब्जी बाजार परिसर में लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई । जिसकी सूचना थाना व वार्ड के पार्षद रामनाथ सिदार को दी गई। सूचना मिलते ही पार्षद रामनाथ सिदार के द्वारा बहुत ही सराहनी कार्य करते हुए शमसान में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया ।मानसिक विक्षित व्यक्ति कि पतासाजी करने से जानकारी नही मिली जिसे लावारिश घोषित किया गया।वही रामनाथ सिदार अपने वार्ड में एक सरल स्वभाव व मिलनसार व्यक्ति के नाम से जाने जाते है हमेशा लोगो की सेवा के लिए तत्पर रहते है।कोरोना काल के समय मे भी जरूरतमंद लोगो की निःस्वार्थ भाव से सहयोग किए।
266 Views
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…