156 Views
छिंदगढ़ :- बहुत कम लोगो के अंदर दुसरो के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा होता हैं आर्थिक सहायता रक्तदान ये कुछ ऐसे नेक काम हैं जो समाज के बहुत से लोग कर सकते हैं गौरतलब हैं कि बहुत कम लोग ही कर पाते हैं आम तौर पर अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर तो कई युवक ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करते है। पर कुछ ऐसे भी युवक है जो अपने स्वेक्षा से आकर रक्तदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दे रहे है। इस तारतम्य में सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के युवक मिथलेश नाग ने एक जरूरतमंद गर्भवती महिला को अपना रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया।
More Stories