समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्मित सतनाम भवन एंव जैतखाम का करेंगे लोकार्पण
झारखंड :- सतनामी समाज झारखंड जिला बोकारो में आयोजित सतनामी समाज के समारोह में मुख्य अतिथि श्री दीपक मिरी अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ एंव प्रभारी झारखंड सतनामी समाज सम्मिलित होंगे ।प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे ने बताया कि सतनामी समाज झारखंड के सामाजिक प्रतिनिधियों गुरुघासीदास पूजा कमेटी एंव समस्त छत्तीसगढ़ी समाज बेरमो-बोकारो(झारखंड)के आमंत्रण पर 19 एंव 20 अक्टूबर को आयोजित समारोह में दो दिवसीय प्रवास में प्रभारी झारखंड सतनामी समाज एंव सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी सम्मिलित होंगे

नवनिर्मित सतनाम भवन एवं जैतखाम लोकार्पण कार्यक्रम मनोज कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज झारखंड के नेतृत्व में सम्पन्न होना हैं।
जहाँ दीपक मिरी जी राज्य के सासंद एंव क्षेत्रीय विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में समाज के द्वारा नवनिर्मित सतनाम भवन एंव जैतखाम का लोकार्पण करेंगे तथा सामाजिक एकीकरण पर सभा सम्बोधित करेंगे।साथ मे सतनामी समाज छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा के अध्यक्ष श्री रामकिशुन डहरिया एंव चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला महासमुंद के अध्यक्ष डॉ मनीष भारद्वाज रहेंगे। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेन्द्र बोरे ने दी है।
More Stories
महापरिनिर्वाण दिवस: बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि सीएमपीडीआई रांची में मनाया गया
बेरमो सारदा कॉलोनी में नवनिर्मित सतनाम भवन एवं जैतखाम का उद्घाटन समारोह प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी के हाथों हुआ संपन्न
विधायक श्रीमती सीता सोरेन जी ने आज सी एम पी डी आई सभा को सम्बोधित किया