सारंगढ़ :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के ग्राम पंचायत चंदाई में युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट का शुभारंभ सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज के प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज उपसरपंच पचपेड़ी के हाथों संम्पन्न हुआ जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने खेल को लेकर प्रत्येक ग्रामों में खेल मैदान बनाए जाने हेतु प्रस्ताव रखा था जिसे जिला पंचायत रायगढ़ में अनुमोदन कर सभी जनपद को निर्देशित किया गया है कि खेल मैदान के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाए जिससे बच्चों को खेल मैदान उनके अपने ही ग्राम में प्राप्त हो सके क्रिकेट के शुभारंभ में राजेश भारद्वाज के साथ जनपद पंचायत सदस्य तिहारिन नोनो पटेल, सुनील वारे, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष रमेश खूंटे,नोनो पटेल, सिद्धु खूंटे उपसरपंच चंदाई ,डी डी मैत्री पूर्व सरपंच, सुरेश मनहर,भरत भूषण भारद्वाज, नितिन टण्डन, संजू लहरे,महेत्तर टंडन आदि ग्रामवासियों का उपस्थिति रहा।
135 Views
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…