रायपुर :- उच्च शिक्षा विभाग एवमं पं. रविवि के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय द्वारा सप्रे स्कूल टेबल टेनिस हॉल में रविवि की टेबल टेनिस की महिला और पुरुष की टीम के गठन के लिए चयन प्रतियोगिता दिनांक आठ दिसंबर को आयोजित की गई। इसमें रायपुर सेक्टर और बलौदा बाजार महासमुंद सेक्टर की टीमों ने भाग लिया। पं. रविवि के खेल संचालक डॉ विपिन चंद्र शर्मा और आयोजन सचिव एवम क्रीड़ाधिकारी रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी।
पुरुष टीम इस प्रकार है
राजेश साहू -आदर्श महा ,प्रणय चौहान, गजेंद्र चौहान, अंशुमान शर्मा (तीनो प्रगति महा रायपुर),एवम साहिल कोसरिया विज्ञान महा रायपुर।
स्टैंड बाई -यश अग्रवाल शास जी एन महा भाटापारा
महिला टीम
राजेश्वरी पटेल डी के महा बलौदाबाजार,लीना पाटिल शास महा कोहका,रोशनी प्रधान कृति कॉलेज रायपुर,पिंकी वर्मा शास महा कोहका, स्टैंड बाई गीतांजलि सिन्हा सेठ फूलचंद महा नवापारा। बताते चलें कि चयन समिति में रूपेंद्र सिंह चौहान क्रीड़ाधिकारी, विनय बैसवाड़े सचिव पूर्व राज्य विजेता, डॉ अतुल शुक्ला उपस्थित थे। वहीं निर्णायक के रूप में अभिनव शर्मा, प्रवीण निरपुरे, यमन निरापुरे ने अपना सहयोग प्रदान किया।
More Stories
रविरंजन सिंह बैकुंठपुर के पत्रकार के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने पर जिला बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाने एवं पत्रकार के खिलाफ की गई गलत एफआईआर निरस्त करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की गई…
विदेश में कमा रहा है बेटा, मकान भी किराए पर फिर भी यह रायपुर की लखपति महिला क्यों मांग रही है भीख
कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान…