जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन 5, 7 और 9 दिसंबर को किया जा रहा है। महाअभियान के प्रथम दिन 5 दिसंबर रविवार को बलौदा, मालखरौदा और बम्हनीडीह विकासखण्ड में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 7 दिसंबर को अकलतरा, सक्ती और पामगढ़ में तथा 9 दिसंबर को नवागढ, जैजैपुर और डभरा में विकास खंड में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के निर्धारित दिवसों में विभागीय अमलों को पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, बीईओ और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देश में प्रथम और द्वितीय डोज के छुटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची तैयार करने कहा गया है। इस महाअभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। मुनादी, रैली, दिवाल लेखन, नारा लेखन तथा अन्य माध्यमों से स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। संबंधित नोडल अधिकारी ग्राम पंचायतवार टीकाकरण की समीक्षा करेंगे। मोबिलाइजेशन, मोटिवेशन और टीकाकरण के लिए गठित मोबाईल टीम द्वारा 10-10 घरों का समूह बनाकर लक्ष्य दिया गया है। धान उपार्जन केन्द्रों को भी टीकाकरण और कोविड जांच के लिए जोड़ा जाएगा। टीकाकृत युवाओं को टीकाकरण मित्र बनाकर अभियान में शामिल किया जाएगा।
151 Views
More Stories
किसानों ने सरकारी भूमि का फर्जी पंजीयन कराकर बेचा धान प्रशासन को लगाया लाखों रुपए का चूना
आकस्मिक मृत्यु के 07 प्रकरणों में 28 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने टोल फ्री नम्बर जारी