इसबार धान खरीदी के साथ ही शुरू होगा धान का उठाव धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग संबंधित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
अम्बिकापुर :-
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा है कि धान खरीदी केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो उन्हें पूरी सहूलियत दें। इसके साथ ही बिचौलिए पर कड़ी नजर रखें ताकि अवैध धान को कोई बिचौलिया धान खरीदी केंद में न खपा सके। मंत्री श्री भगत ने यह निर्देश शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की तैयारी हेतु संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
श्री भगत ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी 1 दिसम्बर से शुरू की जाएगी। किसी भी धान खरीदी में छोटे-छोटे कारणों से धान खरीदी प्रभावित नहीं होनी चाहिए जो भी कमियां है उसे स्थानीय स्तर पर दुरूस्त करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में गठित टास्क फोर्स को सक्रिय रूप से कार्य करने निर्देशित करें। अंतरराज्यीय सीमा के आसपास के खरीदी केन्द्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था हो। चेक पोस्ट में 24 घंटे कर्मचारी मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। उन्होंने कहा कि बिचौलियों की संलिप्तता समाप्त करने के लिए बाहरी एवं जिले के अन्दर मौजूद बिचौलियों के संपर्क को ध्वस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर छोटे-छोटे किसानों को अनावश्यक रुप से परेशान न किया जाए। कम मात्रा में भण्डारण एवं परिवहन पर जब्ती की कार्यवाही न करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ करें। समितियों को स्पष्ट बता दें की तौल के अनुसार ही धान वापस लिया जाएगा। किसी भी समिति में शॉर्टेज होने पर उसकी भरपाई समिति द्वारा की जाएगी। सभी धान खरीदी केन्द्रों में आकर्षक होर्डिग्स भी लगवाएं। इस दौरान जशपुर एवं कोरिया जिले में एक-एक नवीन धान खरीदी केन्द्र स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए।
खाद्य सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि इस बार धान खरीदी पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक संवेदनशीलता से करें। इस बार धान खरीदी की कई प्रक्रिया पिछले वर्ष से अलग है।
More Stories
गोठानों में आयस्टर मशरूम का उत्पादन शुरू महिलाओं ने स्थानीय संसाधन से की तैयारी
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से अब तक 87 हजार से अधिक लोगों का किया गया निःशुल्क ईलाज
नेशनल लोक अदालत में 1 करोड़ 36 लाख रुपये सहायता राशि स्वीकृत