रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ से 4 छात्रों का राजपथ परेड दिल्ली के लिए चयन हुआ है जिसमें रायगढ़ नगर पंचायत बरमकेला की रहने वाली इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर की चतुर्थ वर्ष की छात्रा ज्योति साहू पिता श्री सुखलाल साहू का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेड 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राजपथ परेड के लिए हुआ है उन्होंने इससे पहले महाविद्यालय ,विश्वविद्यालय ,और प्री. आर.डी. कैंप पटना में शामिल हुई थी उसके बाद उनका चयन 26 जनवरी राजपथ परेड के लिए हुआ है जिसमें कुमारी ज्योति साहू 31 दिसंबर से दिल्ली में परेड के साथ छत्तीसगढ़ की संपूर्ण संस्कृति सुआ ,ददरिया, करमा, पंथी नृत्य ,राउत नाचा , जस गीत ,एवं अन्य लोकगीत और नृत्य को दिल्ली में प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की समस्त संस्कृतियों को लगातार प्रदर्शित कर रही है और रायगढ़ और छत्तीसगढ़ की नाम रोशन कर रही है।
185 Views
More Stories
विश्वनाथ कुमार बैरागी होंगे छतीसगढ़ वैष्णव महासभा के नये प्रांतीय युवा अध्यक्ष, तरुण वैष्णव बने महासचिव, तिलोत्तमा वैष्णव बनी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष…छतीसगढ़ वैष्णव महासभा का प्रांतीय बैठक और होली मिलन समारोह रायपुर मे हुवा सम्पन्न..
कल 16 फरवरी को रायगढ़ में साहू समाज का भब्य कार्यक्रम, प्रदेश के दिग्गज नेता होंगे शामिल
साउथ फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर पिकअप वाहन के डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर की जा रही गांजा की तस्करी विफल… डोंगरीपाली पुलिस की अवैध गांजा परिवहन पर बड़ी कार्यवाही