छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार।
सुकमा :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए 8 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को दीपावली के खास पर्व पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज करते हुए 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सभी पर इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के इनामी दो समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कवासी राजू 8 लाख का इनामी तो वहीं कलमू माड़ा 5 लाख का इनामी बताए जा रहे हैं. इनके अलावा सभी पर 1-1- लाख का इनाम था।
More Stories
बस्तर में बड़ी हलचल : देश के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार पहुँचे चिंतलनार सुकमा
मुतोड़ी के बालक आश्रम में 9 साल के लोकेश कमलु की मृत्यु पर जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन