जसरा/बरभाठा से बिना रॉयल्टी रेत का अवैध तरीके से उत्खनन व परिवहन जोरों पर...
सारंगढ :- जीवन दायनी कही जाने वाली महानदी का सीना इन दिनों रेत माफ़िया छलनी करने में लगे है रेत का अवैध उत्खनन जसरा/बरभाठा महानदी से किया जा रहा है, जहां रेत माफ़िया बिना रॉयल्टी के रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और हाइवा के जरिए नदी का सीना चीर कर रेत उत्खनन में लगे हुए है महानदी से रोजाना रेत का अवैध खनन का खेल लगातार जारी है।


अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन से जहां शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है साथ ही नदियों के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है. कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है।

निर्माण कार्यों में तेजी आने की वजह से रेत की मांग बढ़ गई है जिससे रेत माफिया अवैध रूप से नदी से रेत उत्खनन कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे है. अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए शासन द्वारा खनिज विभाग में अफसरों की भी तैनाती की गई है, लेकिन विडंबना है कि खनिज विभाग ना तो रेत माफियाओं को रोक पा रहा है और ना ही रेत का उत्खनन रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम उठा पा रहे है, जिसके चलते सारंगढ क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जोर-शोर से फल फूल रहा है. सूत्र अवैध उत्खनन करने वाले खनिज माफ़िया कि राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ बहुत अच्छी हैं इस कारण खुद को लाभ पहुंचाने के चक्कर मे शासन को राजस्व का चूना लगा रहें हैं।
More Stories
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने जनपद पंचायत सारंगढ़ में इलेक्ट्रिक ट्राय साइकल किया वितरण
मानवता की मिशाल पेश करते एक और युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र ओगरे…
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार