बीएसपी क्षेत्र में दीवान के नेतृत्व में हो रहा है एनएसयूआई मजबूत!

एनएसयूआई के मजबूत साथी केशवप्रसाद टंडन,मंजीत महेश,देवानंद और अनुराग रहे कार्यक्रम में सामिल!
सारंगढ़ :- आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में ग्राम पंचायत हिर्री पहुंची माननीय विधायक जी का सागर दीवान (पूर्व महासचिव विधानसभा सारंगढ़) के नेतित्व में एनएसयूआई के टीम ने किया भव्य स्वागत!

ग्राम पंचायत हिर्री पहुंची माननीय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी, अरुण मालाकार जी(अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी रायगढ़),मंजू मालाकार जी (अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़),गणपत जांगड़े जी(उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ एवम विधायक प्रतिनिधि) प्रणय सिंह वारे (जनपद सदस्य सारंगढ़)और मजुलता आनंद अध्यक्ष सेवा दल जी का एनएसयूआई साथियों ने किया भव्य स्वागत आपको बता दे की ग्राम पंचायत हिर्री में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में पहुंची विधायक जी के हाथों से बस स्टैंड प्रतिक्षालय का उद्धघाटन रिबन काट कर किया गया,बाबा गुरुघाशी दास जी के जैतखाम में ध्याजारोहण किया गया एवम बाबा साहब अंबेडकर भीम राव जी का जयंती केक काटकर मनाया ग्रामीणों द्वारा भी बहुत धूम धाम से किया गया स्वागत सरपंच श्री चंद्रभानु निराला के नेतित्व में हुवा कार्यक्रम सफल जिसमे एनएसयूआई के साथी राजवीर,लोकेश,राहुल,हरीश वर्मा,हरीश चंद्र,राजा चंद्र,युवराज,अनुराग , शक्ति , संदीप , निर्मल , शिवा , अंकित , राहुल , रितेश , समीर , आर्यन ,राजू,हितेश, नीलेश,भानु,जयप्रकाश,गोपी,विवेक,पंकज,प्रिंस,प्रकाश,अभिनव,विशाल,यशवंत,अजय,रोहित, करण,आशीष,संतोष,दीपक,सूरज और सभी साथीगण मौजूद थे!
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
मानवता की मिशाल पेश करते एक और युवा पत्रकार राजू किर्ती चौहान…