गूँज उठेगा सारंगढ जय सतनाम के नारों से कल सारंगढ शहर में हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग निकालेंगे भव्य शोभायात्रा
सारंगढ :- 18 दिसंबर परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास की जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा इस उपलक्ष में समस्त सतनामी समाज द्वारा गुरुघासीदास ज्ञान स्थल पुष्प वाटिका सारंगढ में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं साथ ही शहर में भव्य सतनाम शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया हैं। 18 दिसंबर गुरुघासीदास जयंती के शुभ-अवसर पर सतनामी समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाला जाएगा जो रायगढ़ रोड़ गुडेली से निकलेगी गुडेली से गोड़म,ग्वालिनडीह,हिर्री,सुवाताल,हरदी,रेड़ा,कोतरी,टेंगनापाली होते हुए सारंगढ भ्रमण कर गुरुघासीदास ज्ञान स्थल पुष्प वाटिका पहुचेगा। जहाँ समाज के द्वारा भोजन की व्यवस्था भी किया गया हैं भोजन करने के बाद शाम 4 बजे पूजा वंदना चौका आरती कर ध्वजारोहण किया जाएगा ध्वजारोहण करने के बाद 4:30 बजे पुष्प वाटिका से नगर में शोभायात्रा निकाला जाएगा। इस भव्य सतनाम शोभायात्रा में सभी संत समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा वापस पुष्प वाटिका पहुँचने के बाद सतनाम भजन,गायन वादन व प्रवचन कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
More Stories
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने जनपद पंचायत सारंगढ़ में इलेक्ट्रिक ट्राय साइकल किया वितरण
मानवता की मिशाल पेश करते एक और युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र ओगरे…
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार