सारंगढ़ :- सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमझर शासकीय उचित मूल्य दुकान में संचालनकर्ता के द्वारा सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा हैं आपको बता दे शासकीय उचित मूल्य दुकान अमझर में 48.44 क्विंटल चावल शेष स्टॉक में हैं जिसे संचालनकर्ता ने माह सितंबर के घोषणा पत्र में अवलोकन किया हैं जिसके आधार पर शेष स्टॉक 48.44 क्विंटल चावल और 2.26 क्विंटल शक्कर हैं।

लेकिन सवाल यह उठती है कि आखिरकार ये 48.44 क्विंटल चावल और 2.26 क्विंटल शक्कर स्टॉक में आया कहा से कही ऐसा तो नहीं कि शासकीय उचित मूल्य दुकान अमझर के वितरणकर्ता के द्वारा खुद के लाभ कमाने के मंसा से राशनकार्डधारियों को चावल वितरण करते समय कटौती तो नहीं किया जा रहा हैं या फिर माह में सिर्फ 10 या 15 दिन ही वितरण कर बाकी के चावल,शक्कर को बंदरबाट किया जा रहा है और सरकार को एक बड़ी रकम से चुना लगा रही हैं।
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…