खरसिया :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ट्विनिंग ऑफिस स्कूल एवं महात्मा गांधी के आदर्शों के अनुरूप ग्राम विकास से परिचित कराने ग्राम सपिया स्थित गोठान का भ्रमण कराया गया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरुवा घूरवा बारी के अंतर्गत निर्मित ग्राम सपिया का गौठान ग्रामीण अर्थव्यवस्था के परंपरागत घटकों को संरक्षित तथा पुनर्जीवित करते हुए गांवों को राज्य की अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। इससे निश्चित रूप से पर्यावरण में सुधार के साथ किसानों तथा ग्रामीणों के व्यक्तिगत आय में वृद्धि हुई है। छात्र-छात्राएं इस भ्रमण के माध्यम से इस तथ्य से भली-भांति रूबरू हुए। भ्रमण के इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री टी. के. सिंह, पी. खलखो पीटीआई एवं श्रीमती मनीषा कश्यप, राजेश्वरी पटेल व्याख्याता का विशेष योगदान रहा।
133 Views
More Stories
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खरसियां के मटीपुत्र जननायक शहीद श्री नंदकुमार पटेल जी की प्रतिमा का किया अनावरण
गांव के विकास से छत्तीसगढ़ के विकास की राह होगी मजबूत उच्च शिक्षा मंत्री ने 2 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
गांव के विकास से छत्तीसगढ़ के विकास की राह होगी मजबूत उच्च शिक्षा मंत्री ने 2 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन