सारंगढ :- यादव समाज द्वारा अनुकरणीय पहल की गई अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सीनियर सिटीजनों का सम्मान किया गया बता दें कि 1 अक्टूबर को पूरे विश्व में वृद्ध जन दिवस के तौर पर मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति होने वाले भेदभाव, तिरस्कार को खत्म करने इस दिन को उनके सम्मान में प्राउड देने के तौर पर मनाया जाता है जिससे उनका आत्मसम्मान समाज में बना रहे। वही यादव समाज ने अपनी अलग मिसाल पेश करते हुए आसपास के बुजुर्गों को आदरपूर्वक सम्मान और माल्यार्पण करते हुए उन्हें साल,गमछा और श्रीफल से सम्मान पूर्वक भेंट किया तथा सभी वृद्धजनों से चर्चा परिचर्चा करते हुए उनका हालचाल जाना। वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का इस तरह से सम्मान किया गया है इस सम्मान को पाकर वृद्धजनो ने आशीर्वाद दिए वहीं बुजुर्गों ने इस सम्मान के लिए के सारंगढ यादव समाज के प्रति खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया है। जिसमे मुख्य रूप से कुटेला केंद्र से अध्यक्ष श्री अरुण गुड्डू यादव,श्री मितेन्द्र यादव, अमित यादव,नरेंद्र यादव, शांति प्रशाद,एसकुमार यादव,और समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
162 Views
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…