रायपुर :- पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने देशभर में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस शासित राज्यों में फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है. इसके लिए दिल्ली से केंद्रीय नेताओं की टीम राज्यों में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक भेजी जाएगी. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस केंद्र सरकार खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में है. दरअसल, हर राज्य में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाकर, ज्वलंत मुद्दों पर जनता को जागरूक करने लिए अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है.
छत्तीसढ़ में भी होगा प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ किसानों के मसले पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने इससे अलग तैयारी की है. उन्होंने इसके लिए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और जनता के बीच जाएंगे. उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक पदयात्रा निकालने की तैयारी की है।
15 दिनों तक होगा प्रदर्शन
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर 15 दिनों तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस के तमाम राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता, अपने-अपने क्षेत्रों में ‘पदयात्रा’ और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर विरोध जताएंगे. इन 15 दिनों के दौरान करीब सप्ताह भर तक कांग्रेस समितियां पूरे देश में अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा भी करेंगी।
More Stories
रविरंजन सिंह बैकुंठपुर के पत्रकार के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने पर जिला बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाने एवं पत्रकार के खिलाफ की गई गलत एफआईआर निरस्त करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की गई…
विदेश में कमा रहा है बेटा, मकान भी किराए पर फिर भी यह रायपुर की लखपति महिला क्यों मांग रही है भीख
कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान…