रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर छत्तीसगढ़ पुलिस में जवान सिपाही से हवलदार और हवलदार से एएसआई बनने जा रहे हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को दिवाली की सौगात
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सिपाही से हवलदार के लिए 2952 और हवलदार से एएसआई के लिए 865 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं. इस तरह करीब चार हजार पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के तौर पर त्योहार की सौगात मिली है. हवलदार से एएसआई पद के लिए योग्य कुल 865 में से रायपुर रेंज में 190, दुर्ग रेंज में 146, बिलासपुर रेंज में 124, सरगुजा रेंज में 98 और बस्तर रेंज में 307 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं.
करीब चार हजार जवानों को किया गया प्रमोट
सिपाही से हवलदार पद के लिए योग्य कुल 2952 में से रायपुर जिले में 180, बलौदा बाजार भाटापारा में 95, गरियाबंद में 72, धमतरी में 55, महासमुंद जिले में 50, जीआरपी में 24, पीटीएस माना में 6, पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में 13, दुर्ग जिले में 88, बेमेतरा में 45, बालोद में 30, राजनांदगांव में 93, कबीरधाम में 80, बिलासपुर में 61, मुंगेली में 35, जांजगीर चांपा में 62, रायगढ़ में 55, कोरबा में 29, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 19, सरगुजा में 55, कोरिया में 33, जशपुर में 53, सूरजपुर में 62, बलरामपुर रामानुजगंज में 75, पीटीएस मैनपाट में 6, जगदलपुर में 217, कोंडागांव में 198, दंतेवाड़ा में 202, सुकमा में 194, कांकेर में 242, बीजापुर में 309, नारायणपुर में 212 पुलिसकर्मी उपयुक्त पाए गए हैं. प्रमोशन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों और उनके परिजन काफी खुश हैं. उम्मीद की जा रही है कि लंबित मामलों की जांच में पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी आएगी.
More Stories
रविरंजन सिंह बैकुंठपुर के पत्रकार के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने पर जिला बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाने एवं पत्रकार के खिलाफ की गई गलत एफआईआर निरस्त करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की गई…
विदेश में कमा रहा है बेटा, मकान भी किराए पर फिर भी यह रायपुर की लखपति महिला क्यों मांग रही है भीख
कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान…