
सारंगढ़ :- सारंगढ़ नगरपालिका अंतर्गत आने वाले तुर्की तालाब में लगभग हजारों की संख्या में लोग घूमने आते है गौरतलब सारंगढ़ नगर में सिर्फ एक ही ऐसा जगह है जहां बाहर से आये लोग आराम से बैठ सकते है ,स्थानीय लोगो का भी आवागमन काफी संख्या में होता है ,हर कोई यहां समय बिताने आते है , यहां तक कि स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी भी ऑनलाइन क्लासेस लेते नजर आते है वहीं तुर्की तालाब के साफ सफाई और देख रेख को लेकर एक नजर डालें तो एक बार सौंदर्यकारण होने के पश्चात अभी तक किसी प्रकार का मेंटेनेंस नही हुआ है,एक समय सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में रहा करता था तुर्की तालाब का गार्डन, हर जगह साफ सुथरा नजर आता था लेकिन अब अव्यवस्था का आलम नजर आता है
तुर्की तालाब कहे य कचरे का डस्टबिन




तुर्की तालाब लंबे समय से किसी प्रकार का कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है और तालाब मे कूड़े कचरे का ढेर बन चुका है जिसको लेकर पिछले कई दिनों से नगरपालिका द्वारा तुर्की तालाब के पत्तो को जिस तरह निकाला जा रहा है और पत्तो को बगल में रखा गया है उससे सफाई नही उल्टा गन्दगी फैलेगी तुर्की तालाब में पानी निकासी नही होने से गंदा व बदबूदार हो गया है और उसी गंदा बदबूदार पानी में नागरिक नहाने को भी मजबूर है आखिर मजबूर जनता इसकी शिकायत किससे करे ,इन दिनों सफाई अभियान चल रहा उसे झांकने कोई अधिकारी नही आ रहे ,
नगरपालिका के कार्यप्रणाली पर उठ रहे कई सवाल

कई वार्डो में देखने को मिलता है कचरों का ढेर लगा हुआ रहता है,तुरिकी तालाब में सफाई अभियान तो कही नाली या फिर कई वार्डो में पाइप लाइन टूटकर सड़क में पानी बहना,मानो पूरा नगर अव्यवस्था का दंश झेल रहा हो,फिर भी किसी को सरोकार नही सब अपनी अपनी रोटी सेकने में लगे है ,नगरपालिका के कार्य व व्यवहार के विरुद्ध लोगो ने सोशल मीडिया में भी प्रतिक्रिया सांझा करना शुरू कर दिया है।
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…