रायगढ़/सारंगढ़। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी अमित शुक्ला की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाही लगातार जारी है, जिससे अवैध शराब तश्करों के हौसले पस्त हो चुके हैं। अपने पक्की मुखबिर तंत्र के बदौलत आज सारंगढ़ क्षेत्र में लगभग 51 लीटर कच्ची शराब पर सारंगढ़ पुलिस ने कार्यवाही की है। दोनो घटना सारंगढ़ से लगे ग्राम साल्हे की है जहाँ पहले मामले में अपराध क्रमांक 539/21 धारा 34(2),59 क आबकारी एक्ट के तहत आरोपी गजपति लहरें पिता ग्रहण लहरें उम्र 30 वर्ष ग्राम साल्हे थाना सारंगढ़ के घर मे महाराजा छाप पाउच में शराब रखे जाने की बाद मुखबिर द्वारा बताई गयी थी।

पुलिस ने जब घेरा बंदी कर दबोचा तो जब्ती में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 198 नग पाउच जिसमें अंग्रेजी में महाराजा लिखा हुआ प्रत्येक में 180ml भरा कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 35 लीटर 640 ml शराब मिला जिसका कीमत करीब 3600 रुपये था, जिसे विधिवत जप्ती बनाई गयी।

वही ग्राम साल्हे में ही अपराध क्रमांक 540/ 21 धारा 34 (2),59 क आबकारी एक्ट नाम आरोपी हेतराम लहरें पिता महेत्तर लहरें उम्र 60 वर्ष ग्राम साल्हे थाना सारंगढ़ के घर मे भी एक पीला रंग के डालडा की प्लास्टिक डिब्बा 15 लीटर क्षमता वाली में करीब 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रुपये की अवैध शराब मिला इस प्रकार कुल 2 प्रकरण में करीब 51 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 5100 रुपये की कारवाही किया गया है।

उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक धनेश्वर उराव,अर्जुन पटेल, टीकाराम खटकर आरक्षक कृष्णा महंत, वीरेंद्र ठाकुर,प्रमोद पटेल महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल का सराहनीय योगदान है।
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…