सारंगढ़/लेन्ध्रा :- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में किसान आंदोलन के दौरान भाजपा केंद्रीय मंत्री के बेटे ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को बेदर्दी से गाड़ी में रौंद डाला एवं देश मे बढ़ती बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल,घरेलू रसोई गैस के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में जिलाध्यक्ष अमरजीत (विक्की) आहूजा,के निर्देश अनुसार जनपद सदस्य नरेश चौहान के नेतृत्व में लेन्ध्रा छोटे अम्बेडकर चौक में जोर सोर नारेबाजी-विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस द्वारा PM नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से जनपद सदस्य नरेश चौहान,जिला सदस्य अनिका बिनोद भारद्वाज,राजकमल अग्रवाल,रमेश खूंटे,सरपंच संतोष टंडन,समीप अनंत,नवेन अनंत, परमेश्वर चौहान,लखन कोसले, अजय अनंत,नवीन अनंत,राजेंद्र अनंत,प्रदीप अनंत,धनंनजय अनंत,रामकुमार रात्रे,गोविंदा अनंत, मिथुन यादव,शत्रुघन साहू,भागिरती निराला,छत्तराम निराला,फिरत निराला ,सचिन निराला,बसंत पटेल,गोविंदा, किंकर निषाद,संभू पटेलअन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
More Stories
अबकारी व कोसीर पुलिस के नाक के नीचे चलाई जा रही है बार…. यहां नहीं चलता है शासन का कोई अधिकार
सारंगढ़ आबकारी उपनिरीक्षक का बढ़ा हौसला,रेड करने के बहाने घर घुस कर किया छेड़छाड़
सागर दीवान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हिर्री में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी का एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…