आरोपियों से करीब डेढ किलो गांजा और बाइक की जप्ती चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई…
रायगढ़ :- शाम चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना पर दो लड़कों को कनकतुरा, ओडिशा से गांजा लेकर आते हुए मेडिकल कॉलेज के पास घेराबंदी कर पकड़े । पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लकड़े बिना नम्बर एचएफ डिलक्स मोटरसायकल पर ओड़िशा की ओर से गांजा लेकर आने की सूचना मिली थी। पकड़े गये आरोपी अपना नाम 1. शंकर दास पिता गुलाब दास उम्र 30 वर्ष निवासी कयाघाट 2. विजय यादव पिता किशन प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कयाघाट चौकी जूटमिल बताये, जिनके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती ₹8,000 मिला । आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया ।
More Stories
विश्वनाथ कुमार बैरागी होंगे छतीसगढ़ वैष्णव महासभा के नये प्रांतीय युवा अध्यक्ष, तरुण वैष्णव बने महासचिव, तिलोत्तमा वैष्णव बनी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष…छतीसगढ़ वैष्णव महासभा का प्रांतीय बैठक और होली मिलन समारोह रायपुर मे हुवा सम्पन्न..
कल 16 फरवरी को रायगढ़ में साहू समाज का भब्य कार्यक्रम, प्रदेश के दिग्गज नेता होंगे शामिल
साउथ फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर पिकअप वाहन के डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर की जा रही गांजा की तस्करी विफल… डोंगरीपाली पुलिस की अवैध गांजा परिवहन पर बड़ी कार्यवाही